राजस्थान प्रगतिशील संस्थान जिला झुंझुनूं परिवार आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है दिनांक 29.12.2019 को आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का वर्गवार प्रश्न पत्र और उत्तरकुंजी अपलोड कर दी गई है।

Activities

संस्थान द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधिया

संस्थापक :: श्री राजेन्द्र प्रसाद चेतीवाल

(क) संस्था की स्थापना (25.12.2010) के बाद   कार्यकारिणी बनाने हेतु समाज के बुद्धिजीवियों के साथ  बैठक (27.10.2011) को बहुत ही सौहार्द पूर्ण संपन्न हुई। जिनसे  संस्था को सुचारू रूप से  अग्रसर होने के लिए अपार सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। समाज के तमाम बुद्धिजीवियों के स्नेह ने एक संस्था रूपी ( राजस्थान प्रगतिशील खटीक समाज समिति) छोटे से पौधे को पूरे राजस्थान स्तर पर एक विशाल वट वृक्ष ( राजस्थान प्रगतिशील संस्थान) के रूप में आप सभी को समर्पित किया है 

संस्थान से जुड़े विभिन्न  बुद्धिजीवियों के नाम निम्नानुसार है:-
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पं क्र        नाम
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
  • श्री राजेन्द्र प्रसाद चेतीवाल
  • श्री रतन लाल चेतीवाल
  • श्री बाबूलाल बड़गूजर
  • श्री ओमप्रकाश चेतीवाल
  • श्री हजारी लाल बड़सीवाल
  • श्री महेन्द्र कुमार चेतीवाल
  • श्री शीश राम बड़सीवाल
  • श्री राम प्रसाद चेतीवाल
  • श्री धर्मपाल बड़सीवाल
  • श्री बहादुर मल बड़गुजर
  • डॉ प्रवीण कुमार चेतीवाल
  • श्री राजेश कुमार चेतीवाल
  • श्री महेंद्र कुमार बड़सीवाल
  • श्री जगदीश प्रसाद चेतीवाल
  • श्री गुलाब सिंह चेतीवाल 
  • श्री सनेहीराम चेतीवाल 
  • श्री बनवारी लाल चेतीवाल 
  • श्री छोटेलाल बड़सीवाल 
  • श्री बजरंग लाल चेतीवाल
  • श्री सुंदर सिंह बड़सीवाल  
  • श्री जगदीश प्रसाद सोलंकी 
  • श्री देवकरण  चेतीवाल 
  • श्री नोरंग लाल चेतीवाल 
  • श्री संत लाल बड़सीवाल 
  • श्री राजेश कुमार बड़सीवाल 
  • श्री भंवर लाल बड़सीवाल 
  • श्रीमती शकुंतला बड़सीवाल 
  • श्रीमती ममता चेतीवाल 
  • श्री शीशराम चेतीवाल 
  • श्री सुभाष चेतीवाल 
  • श्री रामकिशन बड़सीवाल
  • श्री राजेश कुमार बड़सीवाल
  • श्रीमती सुनीता  बड़सीवाल
  • श्री कृष्ण कुमार  बड़सीवाल
  • श्री चिरंजीलाल  बड़सीवाल
  • श्री पीरामल चावला 
  • श्री राजेन्द्र प्रसाद चेतीवाल
  • श्री विष्णु  चेतीवाल
  • श्री अरुण  बड़सीवाल
  • श्री विनोद  सोलंकी
  • श्री फूलचंद   बड़सीवाल
  • श्री रामनिवास  बड़गुजर
(ख) संस्थान का पूर्व में नाम: राजस्थान प्रगतिशील खटीक समाज समिति,

(ग) वर्तमान में संशोधित नाम : राजस्थान प्रगतिशील संस्थान

(घ) दिनांक 25 दिसम्बर 2010 (क्रिशमिस डे) को  संस्थान की स्थापना दिवस हुई, स्थापना दिवस तिथि को  ध्यान में रखते हुए प्रथम ज़िला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन, दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को धूम धाम से संस्थान से जुड़े सभी पदाधिकारीयों, सदस्यों, बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में ज़िला मुख्यालय झुंझुनू में सम्पन हुआ  

(ड़ ) दिनाँक 01 सितंबर 2019 को ज़िला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल  सेमीनार का आयोजन झुंझुनु में हुआ सेमिनार के बाद भोजन :श्री कुलदीप पंवार, श्री राजेश पंवार, श्री संदीप चावला  द्वारा प्रायोजित रहा 

(च ) दिनाँक 29 दिसंबर 2019 रविवार को द्वितीय ज़िला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा :: श्री राजेंद्र प्रसाद चेतीवाल, संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा श्री शीशराम चौहान, परीक्षा प्रभारी व् श्री शीशराम बड़सीवाल, स- परीक्षा प्रभारी की देखरेख में शहीद जे पी जानू राजकीय मा विद्यालय झुंझुनू में सम्पन्न  हुई ।

               इस परीक्षा में कुल २४8  छात्र छात्राओ ने भाग लिया !  

वीक्षक ड्यूटी के रूप में मुश्तैदी से तैनात रहे :श्रीमती पूजा सांखला, श्रीमती आशा सांखला, श्री रामकिशान बड़सीवाल, कु  रेनू सोलंकी,श्रीमती ममता चेतीवाल, श्री रामवतार चावला, श्रीमती संतोष चेतीवाल, कु पूजा चावला, श्री राजीव चौहान, कु पूनम चावला 

परीक्षा के बाद मोटिवेशनल सेमिनार में मुख्य वक्ता श्रीमती माया बजाड़,श्री कुलदीप पंवार, श्रीमती रजनी सोलंकी 

परीक्षा के बाद भोजन:श्री महेंद्र कुमार चेतीवाल, Executive Engineer द्वारा प्रायोजित हुआ जिसको गरमा गर्म बनवाने व् परोसने में भागिदार बने श्री रवि कुमार खन्ना एवं श्री राम प्रसाद चेतीवाल 

छात्र छात्राओं के लिए आने जाने की व्यवस्था ::सूरजगढ़ से झुंझुनू तक श्री गिरधारी लाल बड़गुजर, चिड़ावा से झुंझुनू तक श्री पुरुषोत्तम सोलंकी द्वारा सिंघाना से श्री सम्पतलाल पंवार, श्री बलबीर बड़गुजर बिसाऊ से श्री इंद्राज चौहान, श्री सत्यनारा यण चौहान, श्री लालचंद चोहान, श्री राजीव चौहान, मणकसास से श्री शीशराम चौहान, गुढा से श्री दिनेश सांखला एवं श्रीमती पूजा सांखला  



9 comments:

  1. आशा ही नहीं विश्वास है कि राजस्थान प्रगतिशील आपके कुशल नेर्तत्व में समाज को एक उच्च पायदान पर लेकर जाएगा। आपको हमसे किसी सहयोग की अपेक्षा हो तो याद करना।

    ReplyDelete
  2. Appreciable work towards wellfare of society and humanity. It should go on.
    Regards, Vinod Solanki

    ReplyDelete
    Replies
    1. विनोद जी सोलंकी साहब आपका बहुत बहुत धन्यवाद

      Delete
  3. जब मुझे इस संस्था के बारे में पता चला तो लगा के यह सिर्फ उम्रदराज बुद्धिजीवियों के लिए है और यूथ का महत्व नहीं होगा लेकिन जब में इस संस्था से जुड़ी और जुड़ी ही नहीं माननीय संस्थापक जी ने मेरे विचारो का सम्मान किया तब मुझे अहसास हुआ कि नई सोच उम्र की मोहताज नहीं होती बल्कि नजरिए की होती हैं , संस्थापक साहब का सम्मान में इसलिए नहीं करती की वो संस्थापक है बल्कि इसलिए करती हूं कि उनमें वो एक उच्च स्तर की समझ हैं कि वो युवा पीढ़ी को अपने से कम ना मानते हुए उनको अपने साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं और इसी समझ की जरूरत समाज को हैं कि वो जितना आदर और महत्त्व उम्रदराज बुद्धिजीवियों को देते उतना ही न्यू जेनरेशन को भी दे ताकि विचारो का एक बेहतरीन समूह बन सके ,क्योंकि विचार से ही चरित्र बनता हैं और चरित्र से इंसान और इंसान से ही देश बनता हैं ।

    धन्यवाद 🙏🙏,
    रेणु सोलंकी पुत्री श्री पुरुषोत्तम लाल सोलंकी

    ReplyDelete
    Replies
    1. संस्थान के प्रति आपके अतुलनीय योगदान का बहुत बहुत साधुवाद।

      Delete
  4. सभी प्रबुद्धजनों,भामाशाहो कोरोना यौद्धाओं को जय भीम नमस्तै जी।
    आप सभी से निवेदन है कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर में अपने आस पडो़स मोहल्ले गाँव कस्बे शहर में जरुरतमंदों की स्वैच्छिक भोजन,दवा इत्यादि की सहायता करके अपना मानवीय और नैतिक कर्त्तव्य का दायित्व निभाये।
    प्रकृति से दुआएं और प्रार्थनाएं और मंगलकामना एं करते है कि आप स्वस्थ दीर्घायु और यशस्वी हो
    विष्णुदत्त चौहान मणकसास

    ReplyDelete
  5. विष्णुदत्त जी बहुत बहुत धन्यवाद ji

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete